वैक्सीनेशन कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी - मनीषा नागले "खुशियों की दास्तां"!
"खुशियों की दास्तां"! वैक्सीनेशन कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी - मनीषा नागले "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया आम जनों को कोविड 19 के खतरें से बचाने के लिए टीकाकरण महा अभियान 3 का संचालन 17 सितंबर से किया गया है। जिसमें समस्त समुदाय, वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओ के भारी उत्साह देखा जा रहा है, जो स्वयं वैक्सीनेशन कराकर दूसरो को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर रहे है।
मनीषा नागले पति सुदामा नागले उम्र 24 वर्ष निवासी ज्वालामुखी ने जिला चिकित्सालय में दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने जिलेवासियो से अपील की कि वे भी वैक्सीनेशन कराने को अपनी नैतिक जिम्मेंदारी समझते हुए वैक्सीनेशन कराए।
टीका लगने से कोई नुकसान नही है। टीका हमारे शरीर की शारीरिक क्षमता बढ़ता है , जिससे हमें रोगों से लडने की क्षमता प्राप्त होती है। साथ ही टीकाकरण को लेकर मन में कोई भी भ्रम नही पाले। यह पूर्णतः सुरक्षित है। मैने वैक्सीनेशन करा लिया है।