संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन
पन्ना संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन
Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-24 09:01 GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिद्ध स्थल साधक बाबा के स्थान बंधाघाट में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है सात दिवस की कथा में कथावाचक पंडित सदानंद महाराज व्याकरण आचार्य वृंदावन धाम के मुखारविंद उसे अमृतमई ज्ञान रूपी गंगा का प्रवाह किया जा रहा है जिसको श्रवण करने क्षेत्रीय लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।श्रीमद् भागवत महापुराण की शोभायात्रा निकाली गई द्वारी से होती हुई मदन गोपाल मंदिर से होती हुई। ग्राम द्वारी से हनुमतपुरा से सिद्ध स्थल ग्राम मेहदुवा से होती हुई सिद्ध स्थल बंधाघाट में कलश यात्रा का समापन हुआ तत्पश्चात पंडित सदानंद शास्त्री जी द्वारा शुरुआती कथा गोकर्ण महाराज एवं धुंधकारी की कथा का श्रवण करवाया यह कथा निरंतर 7 दिन तक श्रवण करवाई जाएगी इसके बाद 29 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन होगा