जिले के पत्थर खदान संचालको के साथ पर्यावरण एवं वृक्षा रोपण के संबंध मे बैठक आयोजित!
बैठक आयोजित! जिले के पत्थर खदान संचालको के साथ पर्यावरण एवं वृक्षा रोपण के संबंध मे बैठक आयोजित!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं वन मण्डल अधिकारी व्ही मधुराय के उपस्थिति मे जिले के क्रेसर संचालको के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मीना के द्वारा उपस्थित क्रेसर संचालको को संबोधित करते हुये कहा गया कि जिले मे स्वीकृत उत्खनी पट्टो के लिए एमपी एस.ई आई.ए.ए. द्वारा जारी पर्यावरण स्वीकृती मे निहित शर्तो के सीईआर कार्य गतिविधियो के क्रियान्वन की अद्यतन स्थिति तथा जारी पर्यावरणीय स्वीकृती मे वृक्षा रोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं उसके विरूद्ध किये गये कार्य उल्लेखित है। संबंधित संचालको के द्वारा अपने अपने क्रेसर स्थलो पर अभी तक कितने पौधे रोपे गये है इसकी जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य योजना तैयार कर वृहद स्तर पर जिले मे वृक्षा रोपण किया जाये।कलेक्टर ने कार्य योजना बनाने की जिम्मेदारी बैठक के दौरान जिला खनिज अधिकारी को सौपी।
वही वन मण्डल अधिकारी के द्वारा कहा गया कि खनन किये गये स्थलो को ग्रीन मे कवर किये जाने हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा ताकि ग्रीन सिंगरौली के सपने को साकार किया जा सके। वही बैठक मे उपस्थि संचालको से भी सुझाव लिए गये जिसमे यह बात सामने आई कि कोई एक बड़ा स्थल वृक्षा रोपण हेतु उपलब्ध कराया जाये जिसमे सामूहिक रूप सभी क्रेसर संचालक मिलकर वृक्षा रोपण कर सके। संचालको ने बताया कि जिन खदान को आवंटित किया गया है वे स्थल छोटे होते है। वही बैठक के प्रारंभ मे खनिज अधिकारी ए.के राय के द्वारा बताया कि संबंधित संचालको के द्वारा अभी तक 9 हजार पौधो का वृक्षा रोपण किया जा चुका है तथा वित्तिय वर्ष 2021 एवं 22 मे 20 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे शीघ्र ही स्थल चयन कर प्राप्त कर लिया जायेगा। बैठक के दौरान सभी खनिज निरीक्षक एवं क्रेसर संचालक उपस्थित रहे।