स्कूल एवं छात्रावासों को व्यवस्थित करलें- कलेक्टर समग्र शिक्षा अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न!
स्कूल एवं छात्रावासों को व्यवस्थित करलें- कलेक्टर समग्र शिक्षा अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-17 11:08 GMT
डिजिटल डेस्क | झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के संचालित समस्त बालक-बालिका छात्रावास के अध्यक्ष एवं सचिव तथा विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आयोजित थी।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये की इस समय चुकि स्कूल में अध्यापन्न नहीं हो रहा है एवं छात्रावास भी खाली पडे है।
आगामी माहों में नियमित रूप से स्कूल संचालित होंगे अतः अभी से स्कूलों/छात्रावासों की साफ-सफाई यहां की मरम्मत, पुताई आदि के कार्य पूर्ण कर लेवे। जिस तहर दीपावली पर अपने घर को व्यवस्थित रूप से किया जाता है।
उसी तरह स्कूल एवं छात्रावास को व्यवस्थित कर लेवे। स्कूल एवं छात्रावास को व्यवस्थित संचालन हेतु नवीन शासन के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये गए।