तीन अलग-अलग हादसों में एक गंभीर, दो घायल
बुलढाणा तीन अलग-अलग हादसों में एक गंभीर, दो घायल
डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर(बुलढाणा)। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 कई स्थानों पर बदहाल हुआ है। महामार्ग पर निर्माण हुए बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को न्योता देते है। महामार्ग के बड़े-बड़े गड््ढो की वजह से वाहन चालकों को गड्ढे को बचाकर वाहन चलाना पड़ता है। जिससे उन्हें बड़ी कवायद करनी पड़ती है। सोनोरी समीप के अवरूद्ध पुल पर आटो, दुपहिया व टाटा एस गाड़ी का तिहरी हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर होकर दो मामूली रूप से घायल होने की घटना घटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अकोला की ओर से दूधलेकर चांदुर की ओर जाने वाला एमएच 27 बीएक्स 4858 वाहन अवरूद्ध पुल क्रॉस कर रहा था। इस दौरान सामने से आटो क्र. एमएच 37 बी 3662 सब्जिया लेकर जा रहा था। गड्ढे की वजह से दोनो वाहन आमने-सामने टकराए उतने में अकोला की ओर से मूर्तिजापुर की ओर जा रही दुपहिया क्र. एमएच 30 एम 7518 यह गाडी टाटा एस गाडी पलटी होने से उसके नीचे दुपहिया आई। जिससे दुपहिया चालक दिलीप देवराव सदार(52) शेलु वेताल व टाटा एस का चालक अक्षय मेहरे चांदुर, आटो चालक दुर्गेश काटेपूर्णा यह घायल हुए है। इनमें से एक गंभीर घायल को अकोला में इलाज के लिए भेज दिया गया है तथा दो घायलों पर स्थानीय लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस दल व आपातकालीन दल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु तत्काल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।