भिवंडी: 3 मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

भिवंडी: 3 मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-24 19:38 GMT
हाईलाइट
  • इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
  • फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
  • महाराष्ट्र में भिवंडी के रसूलबाग में मंगलवार को एक तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गिया।
  • ये हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया था।

डिजिटल डेस्क, भिवंडी। महाराष्ट्र में भिवंडी के रसूलबाग में मंगलवार को एक तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गिया। बताया जा रहा है कि ये हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक इस बिल्डिंग के मलबे से 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बिल्डिंग किस कारण गिरी इसकी अभी जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक छह मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत और 50 लोग घायल हुए थे। वहीं देश के अन्य हिस्सों में ऐसी घटनाएं सामने आई है।

 

 

Similar News