चार की मौत एक लापता, दूर दराज का इलाका होने के चलते मोबाइल कनेक्टिविटी भी काफी कमजोर

बारामूला जिले में बादल फटा चार की मौत एक लापता, दूर दराज का इलाका होने के चलते मोबाइल कनेक्टिविटी भी काफी कमजोर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-12 07:17 GMT
चार की मौत एक लापता, दूर दराज का इलाका होने के चलते मोबाइल कनेक्टिविटी भी काफी कमजोर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के दांगीवाची के ऊपरी इलाकों में रविवार सुबह बादल फटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोगों का परिवार राजौरी के कलसियान नौशेरा का रहने वाला था। वे बादल फटने से बह गए। अब तक चार शव मिल चुके हैं।

मृतकों की पहचान कलसियान नौशेरा राजौरी निवासी मोहम्मद तारिक खारी (8), शहनाजा बेगम (30), नाजिया अख्तर (14), आरिफ हुसैन खारी (5) के रूप में हुई है।

पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मोहम्मद बशीर खारी (80) की तलाश कर रही हैं जो अभी भी लापता है।

जिस इलाके में ये घटना हुई है वो काफी दूर-दराज का क्षेत्र है। यहां मोबाइल कनेक्टिविटी भी काफी कमजोर है।

 

 

(यह एक डेवलपिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है)

Tags:    

Similar News