गुरूवार 08 जुलाई को जिले के 06 स्थानो पर कोवैक्सीन एवं 27 स्थानो पर कोविशील्ड का लगेगा टीका!

गुरूवार 08 जुलाई को जिले के 06 स्थानो पर कोवैक्सीन एवं 27 स्थानो पर कोविशील्ड का लगेगा टीका!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-08 08:07 GMT
गुरूवार 08 जुलाई को जिले के 06 स्थानो पर कोवैक्सीन एवं 27 स्थानो पर कोविशील्ड का लगेगा टीका!

डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में 08 जुलाई 2021 दिन गुरूवार को हरदा जिलें में 33 स्थानो पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा। कोरोना टीकाकरण विषेष महा-अभियान में 08 जुलाई 2021 गुरूवार को हरदा जिलें में 06 स्थानोकृषि उपज मंडी हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा, नगर पालिका हरदा, नगरपालिका.मा.शा.टिमरनी, ग्राम पंचायत करताना,टिमरनी तथा सामु.स्वा.केन्द्र हंडिया पर सिर्फ कोरोना (को-वैक्सीन) द्वितीय डोज का टीका लगाया जावेगा।

इसी प्रकार कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में 08 जुलाई 2021 गुरूवार को हरदा जिलें में 27 स्थानो हरदा शहरी क्षेत्र में मराठी स्कूल छीपानेर रोड हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, हरदा डिग्री कॉलेज, बंगाली कालोनी सामुदायिक भवन तथा फाईल स्कूल हरदा।, विकासखंड खिरकिया में कृषि उपज मण्डी खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया-2 अघ्ययनरत छात्र-छात्राओ हेतु, रैन बसेरा भवन वार्ड.न.14 छीपावड, प्राथ.शाला कालधड, सामु.स्वास्थ्य केन्द्र सिराली तथा राजपूत परिसर चारूवा रोड सिराली।,

विकासखंड टिमरनी में नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी, गुर्जर छात्रावास टिमरनी, ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा, पॉलीवाल स्कूल रहटगांव, ग्राम पंचायत बिच्छापुर, ग्राम पंचायत भवन छिदगांव मेल एवं विकासखंड हंडिया में ग्राम पंचायत भवन हंडिया, प्राथ.स्वा.केन्द्र मसनगांव, प्राथ.स्वा.केन्द्र रन्हाईकला, उप स्वा.केन्द्र भुवनखेडी, ग्राम पंचायत पलासनेर, उप स्वा.केन्द्र कमताडा, उप स्वा.केन्द्र बालागांव तथा शाला भवन भुन्नास पर सिर्फ कोरोना (कोविशिल्ड) के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जावेगा।

Tags:    

Similar News