नवरात्रि की अष्टमीं पर चढाई गई अठवाईं, महिलाओं ने निभाई लोक परम्परा

मोहन्द्रा नवरात्रि की अष्टमीं पर चढाई गई अठवाईं, महिलाओं ने निभाई लोक परम्परा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 05:51 GMT
नवरात्रि की अष्टमीं पर चढाई गई अठवाईं, महिलाओं ने निभाई लोक परम्परा

डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा नि.प्र.। अठवाई चढ़ाने की परंपरा साल में तीन बार चैत्र व शारदेय नवरात्रि के अलावा गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के दिन निभाई जाती है। अठवाई चढ़ाने जा रही बुजुर्ग महिला मीरा बाई रैकवार ने बताया कि अठवाई हमेशा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व चढ़ाई जाती हैं। इस दौरान आदि शक्ति जगत जननी मां जगदम्बा की आराधना की जाती है कि प्रकृति का कल्याण हो प्रकृति में निवास करने वाले जीव मौसम का लाभ लें किसी को कोई क्षति ना हो। अठवाई चढ़ाने वाले दिन सुबह से ही घर की महिलाएं सुबह-सुबह स्नान कर गेहूं के आटे से बनी पूरी के आकार से छोटी पपरिया सेकने में जुट जाती हैं। जब तक अठवाई नहीं चढ़ जाती तब तक कोई भोजन ग्रहण नहीं करता। मोहन्द्रा में यह परंपरा बड़ी माता के मंदिर में सैकड़ों साल पहले से निभाई जाती रही है। 

Tags:    

Similar News