21 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 17 स्‍थानों पर कोविड के टीके लगाए जाऐंगे!

21 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 17 स्‍थानों पर कोविड के टीके लगाए जाऐंगे!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-21 09:08 GMT
21 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 17 स्‍थानों पर कोविड के टीके लगाए जाऐंगे!

डिजिटल डेस्क | रतलाम मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ननावरे ने बताया कि 21 मई को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 17 स्‍थानों पर कोविड (कोविशील्‍ड) का पहला और दूसरा टीका लगाया जाएगा। जिले में शासकीय कन्‍या हायर सेकंडरी स्‍कूल बस स्‍टेंड के पास आलोट, ग्राम पंचायत आक्‍याकलां, मांगलिक भवन जनपद पंचायत के पास बाजना, बालक छात्रावास क्रमांक 2 जिला सहकारी बैंक के पास रावटी, ग्राम पंचायत भवन कुंदनपुर, ग्राम पंचायत भवन रानीसिंग, महात्‍मा गांधी स्‍कूल जेल रोड जावरा, ग्राम पंचायत आलमपुर, ग्राम पंचायत बहादुर जागीर, जनपद पंचायत पिपलोदा, शासकीय कन्‍या स्‍कूल सुखेडा, मांगलिक भवन जूनावास मोहल्‍ला सैलाना, ग्राम पंचायत शिवगढ, ग्राम पंचायत भवन धराड, शासकीय कन्‍या प्राथमिक विद्यालय धामनोद, आफिसर्स क्‍लब डीआरएम ऑफिस के पास दो बत्‍ती रतलाम, कम्‍यनिटी हॉल अल्‍कापुरी केंद्रो पर टीके लगाए जाऐंगे।

जिले के न्‍यू कलेक्‍टोरेट रतलाम एवं औद्योगिक क्षेत्र रतलाम केन्‍द्र पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को को वेक्‍सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि कोविशील्‍ड के पहले और दूसरे टीके के मध्‍य कम से कम 84 दिन का अंतर होना अनिवार्य है । 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत शुक्रवार को जिले में कहीं भी टीकाकरण नहीं किया जाएगा। 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत शनिवार को आयोजत होने वाले सत्रों के लिए शुक्रवार को प्रात: 10 से 10:30 बजे के मध्‍य खुलेगा। इच्‍छुक हितग्राही अपना ऑनलाईन स्‍लॉट बुकिंग कर सकेगे।

Tags:    

Similar News