13 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ 1098 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन!

13 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ 1098 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-14 09:11 GMT
13 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ 1098 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर जिले में गुरूवार 13 मई को 1098 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगा। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 24 नागरिकों को प्रथम एवं 200 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 3 लोगों को प्रथम व 3 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को 3 प्रथम डोज व 3 द्वितीय डोज और फ्रंट लाइन वर्कर्स में 2 को प्रथम डोज व 3 को द्वितीय डोज लगाया गया।

टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को 13 मई 2021 को कोविड- 19 का टीका एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में 95, सुखदेव भवन गाडरवारा में 95, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल करेली में 204 व शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में 95 को लगाया गया।

शुक्रवार 14 मई को नरसिंहपुर शहर के लिए एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में द्वितीय डोज़ के टीकाकरण के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। यह सत्र 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए होगा। 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का कोविड- 19 टीकाकरण का ऑनलाइन सत्र कोविन पोर्टल पर एक दिन पूर्व प्रात: 9 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे के बीच प्रदर्शित किया जायेगा। संबंधित नागरिक अपना स्लॉट एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर, सुखदेव भवन गाडरवारा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव और शासकीय उत्कृष्ट स्कूल करेली के लिये बुक करा सकेंगे।

Tags:    

Similar News