२० मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे प्रदेशभर के कोटवार
पन्ना २० मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे प्रदेशभर के कोटवार
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश कोटवार संघ की प्रदेश स्तरीय हड़ताल 7वें से दिन भी जारी रही संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वह कई बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। जिससे वह 10 मार्च से कलेक्ट्रेट के बाहर हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन अभी तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोटवार संघ के अध्यक्ष बेटालाल ओमरे सहित सभी कोटवारों ने शहर में रैली निकाली और श्री जुगल किशोर जी मंदिर पहुंचकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की और वापिस कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम पन्ना सत्यानारायण दर्रो को मुख्यमंत्री ेके नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश भर के कोटवार 19 मार्च को परिवार सहित भोपाल रवाना होंगे और 20 मार्च को प्रदेशभर के सभी 38 हजार कोटवार परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। कोटवारों ने बताया कि जब पटवारी का वेतन 4 रुपये हुआ करता था तब कोटवार का वेतन 3 रुपये था। आज जब पटवारी का वेतन 40 और 45 हजार है पर कोटवारों का वेतन ज्यों का त्यों 4 हजार है जिससे वह अपने परिवार का गुजारा नहीं कर पा रहे। इसलिए यदि शीघ्र मांगे पूरी नहीं हुई तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे।