22 जुलाई को 19 हजार से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका!

22 जुलाई को 19 हजार से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-23 10:06 GMT
22 जुलाई को 19 हजार से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा कोविड वैक्सिनेशन अभियान के तहत् 22 जुलाई को जिले में 19 हजार से अधिक नागरिकों का वैक्सिनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में स्वंयसेवी संस्थाओं, विभिन्न समाज प्रमुखों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

डॉ. चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वैक्सिनेशन के माध्यम से हम कोरोना पर पूरी तरह विजय पा सकेंगे। कोई भी नागरिक कोविड का टीका लगाने से वंचित न रहे। ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय दें। टीकाकरण को लेकर यदि कहीं छोटी-मोटी भ्रांति है तो उसे दूर करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। लोगों की सुगमता के लिये जिले में अधिकाधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं सभी के सहयोग से टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।

Tags:    

Similar News