18 अगस्त को कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे 61 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन!
वैक्सीनेशन! 18 अगस्त को कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे 61 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन!
डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 अगस्त 2021 बुधवार को 61 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोविशील्ड का पहला व सेकंड डोज़ प्राथमिक शाला रेवा गंज होशंगाबाद में 200, एनसीडी परिसर जिला अस्पताल में 200, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 200,बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर पंचायत भवन बाबई में 400 ,ग्राम पंचायत उमरखेड़ी में 200, आंगनवाड़ी भवन पवारखेड़ा में 200 ,पंचायत भवन गनेरा में 300 ,पंचायत भवन बज्जवाड़ा में 200, पंचायत भवन जावली में 250 ,पंचायत भवन काजलखेड़ी में 200, पंचायत भवन सांगाखेड़ा कलाँ में 250, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 300,केसला ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन गोमतीपुरा में 250, स्कूल भवन पाडरी में 250 ,उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर में 250, अस्पताल ऑर्डिनेंस फेक्ट्री इटारसी में 250, स्कूल भवन झिरनापुरा में 300, स्कूल भवन सेमरीखुर्द में 250, स्कूल भवन माना में 200,आँगनबाड़ी भवन कोठा मे 250, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 02 केंद्रो में 400,पंचायत भवन नयागांव में 300, पंचायत भवन आमगांव में 300, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन सर्रा में 300, स्कूल भवन सोहजनी में 200, स्कूल भवन मुड़ियाखेड़ा में 200, स्कूल भवन पारखी में 200, गाँधी स्कूल पिपरिया में 200, आरएनए स्कूल पिपरिया में 300, स्कूल भवन बोरनाठाकुर में 200, पंचायत भवन सेमरितला में 200, पंचायत भवन रिछेड़ा में 200 ,स्कूल भवन कजरौटा में 200, स्कूल भवन बुधनी में 300,स्कूल भवन खापरखेड़ा में 200, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 200, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल लखनपुर(ढाना) में 200, शासकीय स्कूल जमुनिया में 200, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 250, शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल शोभापुर में 200, स्कूल भवन गूजरखापा में 200, स्कूल भवन चीचली में 250,स्कूल भवन नीमनमुड़ा में 200, स्कूल भवन महुआखेड़ा कला में 200, स्कूल भवन मदनपुर में 300,डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन देशमोहिनी में 250, स्कूल भवन शैल में 250 , स्कूल भवन मोहारी में 250, स्कूल भवन डोंगरवाड़ा में 250,स्कूल भवन जासलपुर में 300,स्कूल भवन गुर्रा में 200, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 400, पंचायत भवन महूआढाना में 300, पंचायत भवन चापदेवड़ी में 300, पंचायत भवन रानीपुर में 300, पंचायत भवन ग्वाड़ी में 300, पंचायत भवन विलघि में 300 ,पंचायत भवन फरीदपुर में 300, पंचायत भवन राशि मे 300इस प्रकार कुल 15300 नागरिकों को कोविशील्ड का डोज़ लगाया जाएगा। सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय, फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एवं टीका लगवाएं।