चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि
पंजाब चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि
Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-12 11:30 GMT
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में इटली से लौटा एक 20 वर्षीय युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही शहर में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। वह शहर में रिश्तेदारों से मिलने आया था। हालांकि उसने वैक्सीन लगवा रखी है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक सुमन सिंह ने मीडिया को बताया कि जीनोमिक सीक्वेसींग के बाद उनकी रिपोर्ट शनिवार देर रात प्राप्त हुई और वह ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। वह 11 दिनों से संस्थागत क्वारंटीन में हैं। वह 22 नवंबर को इटली से भारत आया था। अधिकारियों के मुताबिक, यात्री ने फाइजर का टीका इटली में लिया था।
(आईएएनएस)