एसटीएफ ने 4 ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार

ओडिशा एसटीएफ ने 4 ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-26 10:30 GMT
एसटीएफ ने 4 ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को ओडिशा के खुर्दा जिले से 4 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 किलो 30 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई है, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

खूफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की एक टीम ने शनिवार को खुर्दा में छापेमारी की और चार तस्करों के पास से ड्रग्स जब्त किए।

पकड़े गए चार तस्करों की पहचान राकेश कुमार बारिक, बिरंचि नारायण साहू, जगबंधु बिस्वाल और संतोष राउतरे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी खोरधा जिले के रहने वाले हैं।

एसटीएफ ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags: