छतरपुर में प्रेक्षक ने चुनावी प्रक्रियाओं और तैयारियों का जायजा लिया
छतरपुर छतरपुर में प्रेक्षक ने चुनावी प्रक्रियाओं और तैयारियों का जायजा लिया
डिजिटल डेस्क छतरपुर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक (सेवा नि. आईएएस) कृष्ण मोहन गौतम अब तक 4 जनपदों छतरपुर, राजनगर, बिजावर एवं बड़ामलहरा मे भ्रमण कर चुकें है। प्रेक्षक श्री गौतम 21 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में होने वाली ईव्हीएम मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सोमवार को छतरपुर एवं राजनगर जनपदों का भ्रमण किया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुये निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली और आयोग के निर्देशों का सर्तकता से पालन करने पर जोर दिया। प्रेक्षक श्री गौतम ने 19 दिसम्बर को बिजावर एवं बड़ामलहरा क्षेत्र का भ्रमण करते हुये वहां की जा रही चुनावी प्रक्रियाओं एवं तैयारियों की समीक्षा रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की। श्री गौतम सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 02 में ठहरे है। उनका मोबाइल नम्बर 8770139399 है।