डिलेवरी के लिए नर्स ने मांगे पैसे, नोटिस हुआ जारी
सिवनी डिलेवरी के लिए नर्स ने मांगे पैसे, नोटिस हुआ जारी
डिजिटल डेस्क सिवनी। डिलेवरी कराने के लिए पैसे लेने का मामला सामने आया है। जिस पर लापरवाह महिला स्वास्थ्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सरकारी अस्पताल कुरई के अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरई ने 14 अक्टूबर को निरीक्षण किया था। जिस दौरान कुछ प्रभावितों ने इस संबंध में शिकायत की थी। बीएमओ कुरई ने संबंधित नर्स चंद्रेश्वरी नागेश्वर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरई द्वारा अस्पताल कुरई का निरीक्षण किए जाने पर डिलेवरी वार्ड में भर्ती यमुना पति जितेन्द्र उइके निवासी ग्राम करजमारा एवं प्रियंका पति सूर्यवंशी उइके निवासी ग्राम जिलापुर द्वारा बताया गया था कि नर्स ने उनसे डिलेवरी कार्य के 2000-2000 रुपए लिए। शासन द्वारा जारी आदेशानुसार हितग्राहियों से डिलेवरी एवं अन्य संबंधित कार्य का कोई भी शुल्क नहीं लेना है इसके बाद भी आपके द्वारा हितग्राहियों से पैसे लेना शासकीय नियमों के विरूद्ध है। स्टाफ नर्स चंद्रेश्वरी नागेश्वर को चेतावनी देते हुए तीन दिन में कारण बताओ नोटिस का उत्तर देने के लिए कहा गया है। जवाब न देने की दशा में आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।