अब मिठाई की ट्रे पर बेस्ट बिफोर लिखना होगा

एफडीए का फरमान अब मिठाई की ट्रे पर बेस्ट बिफोर लिखना होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-02 09:45 GMT
अब मिठाई की ट्रे पर बेस्ट बिफोर लिखना होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोगों को गुणवत्तापूर्ण व अच्छी मिठाई मिले, इसलिए मिठाई कब बनी आैर कब तक उसका उपभोग किया जा सकता है, इसकी जानकारी खरीदार को होना जरूरी है। अन्न व आैषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग के सह आयुक्त ए. एस. महाजन ने होटल कारोबारियों के साथ बैठक कर मिठाई की ट्रे पर बेस्ट बिफोर लिखने के निर्देश दिए हैं।

महाजन ने कहा कि मिठाई व फरसाण अच्छी क्वालिटी का होने के साथ ही वहां साफ-सफाई होनी चाहिए। होटल व्यवसायियों ने नियमों व सूचनाआें का पालन करने का भरोसा दिया। बैठक में नागपुर ऑनर्स होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष  भवानी शंकर दवे, सचिव नारायण राठी,  आत्माराम वजीरानी, अरुण रुइया, पुरुषोत्तम जोशी, गिरीश जोशी, राहुल मोहता, अजय जोशी, विजय मारोटिया आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News