अब गोंडवाना विश्वविद्यालय बनेगा हाईटेक

विकास की राह अब गोंडवाना विश्वविद्यालय बनेगा हाईटेक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-25 13:01 GMT
अब गोंडवाना विश्वविद्यालय बनेगा हाईटेक

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली। चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले के लिए पृथक रूप से आरंभ किए गए गड़चिरोली के गोंडवाना विश्व विद्यालय के तहत 400 से अधिक महाविद्यालयों का समावेश है। किसी भी तरह का कार्य करने के लिए इन महाविद्यालयों के विद्यार्थियांे को लंबी दूरी तय कर विवि पहुंचना पड़ता है। विद्यार्थियांे को हो रही इस तरह की समस्या का निवारण करने के लिए विवि प्रबंधन ने अब विवि को हाईटेक बनाने का फैसला लिया है। निर्णय के तहत आगामी 1 अप्रैल से विद्यार्थियों के लिए एक विशेष मोबाइल एप आरंभ किया जाएगा। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी अपने घर में बैठकर किसी भी तरह के परीक्षा शुल्क अदा करने समेत विवि संबंधित कार्य कर सकेंगे। इस आशय की जानकारी गुरुवार को आयोजित एक पत्र परिषद में विवि कुलपति डा. प्रशांत बोकारे ने दी। 

कुलपति डा. बोकारे ने पत्रकारों को बताया कि, गड़चिरोली से चंद्रपुर की दूरी करीब 90 किमी है। साथ ही सिरोंचा की दूरी 230 से अधिक है। यहां मौजूद महाविद्यालयों में शिक्षारत विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के कार्य के लिए विवि पहुंचना पड़ता है, जिसमें उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है। सिरोंचा-गड़चिरोली महामार्ग की हालत खस्ता होने के कारण एक ही दिन में काम कर सिरोंचा लौटना मुमकिन नहीं है, जिससे विद्यार्थियों को वित्तीय संकटों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी समस्या का समाधान खोजने के लिए विवि प्रबंधन ने एक विशेष मोबाइल एप तैयार किया है।  इस एप के माध्यम से विद्यार्थी किसी भी तरह का भुगतान आसानी से कर पाएंगे। किसी भी संकाय में प्रवेश भी लिया जा सकेगा। इतना ही नहीं विवि द्वारा आरंभ किए गए पाठ्यक्रमों के संदर्भ में आसानी से जानकारी भी ले पाएंगे। यह एप विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ऐसा विश्वास भी कुलपति डा. बोकारे ने व्यक्त किया है।
 

Tags:    

Similar News