अब धानोरा क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

दहशत अब धानोरा क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-11 10:04 GMT
अब धानोरा क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

डिजिटल डेस्क,  धानोरा (गड़चिरोली)। कुरखेड़ा तहसील के मालेवाड़ा क्षेत्र के गांगसायटोला गांव में चार मकानों को ध्वस्त करने के बाद बुधवार की रात जंगली हाथियों का झुंड धानोरा तहसील में दाखिल हो गया है। हाथियों ने चुड़ीयाल गांव के सीमावर्ती इलाकों में प्रवेश करते हुए एक मकान को क्षति पहुंचायी। करीब डेढ़ महीनों बाद जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण होने लगा है। वहीं हाथियों पर अपनी पैनी नजर रखने वनविभाग एक बार फिर एक्शन मोड पर आ गया है।  बता दें कि, गत अक्टूबर माह में ओड़िसा राज्य से निकले जंगली हाथियों के झुंड ने छत्तीसगढ़ राज्य होते हुए गड़चिरोली में प्रवेश किया था।

करीब दो महीनों तक धानोरा तहसील के विभिन्न गांवों में उत्पात की घटनाओं को अंजाम देने के बाद यह झुंड देसाईगंज, आरमोरी, कुरखेड़ा व कोरची पहुंचा था। इस बीच डेढ़ महीनों तक हाथियों की किसी भी प्रकार की हरकत को देखा नहीं गया। लेकिन    गत सोमवार की रात हाथियों ने कुरखेड़ा तहसील के गांगसाटोला गांव में पहुंचकर एकसाथ चार मकानों को ध्वस्त कर दिया था। अब यह झुंड फिर एक बार धानोरा तहसील के गांवों में पहुंच गया है।  बुधवार की रात चुड़ीयाल के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचकर हाथियों ने एक मकान को क्षति पहुंचायी। रांगी वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी मेडेवार ने बताया कि, हाथियों के झुंड की हरकत एक बार फिर क्षेत्र में दिखायी दे रही है।  इस संदर्भ में वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया है। अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को चुड़ीयाल समेत क्षेत्र के गांवों में वनविभाग की टीम पहुंची। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। वहीं विभाग की टीम हाथियों के झुंड पर अपनी नजर लगाए हुए हैं, ऐसी जानकारी भी आरएफओ मेडेवार ने दी। 
 

Tags:    

Similar News