कम प्रगति पर जारी किए नोटिस, सात सेक्टर अधिकारी, 168 शिविर प्रभारियों का काटा वेतन

लाडली बहना योजना कम प्रगति पर जारी किए नोटिस, सात सेक्टर अधिकारी, 168 शिविर प्रभारियों का काटा वेतन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-08 11:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

भास्कर न्यूज सिवनी। कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा करते हुए अपेक्षाकृत प्रगति न कर पाने वाले जनपद बरघाट और घंसौर सीईओ जनपद को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कम प्रगति पर सीएमओ सिवनी  को भी नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त  सात सेक्टर ऑफि सर को एक दिवस के लिए अवैतनिक किया गया है। कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने हेतु समग्र सुरक्षा अधिकारी बरघाट को तीन दिवस के लिए तथा कम प्रगतिवाली 168 ग्राम पंचायत के प्रभारियों को भी एक-एक दिन के लिए अवैतनिक किया गया है।

Tags:    

Similar News