सरकारी वाहन देने में कर रहे थे आना-कानी, सीधे सड़क से वाहन उठाए
सरकारी वाहन देने में कर रहे थे आना-कानी, सीधे सड़क से वाहन उठाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी के लिए एक हजार से ज्यादा वाहनों की जरूरत है। वाहन देने में आनाकानी करने ले 40 विभाग प्रमुखों पर गाज गिर सकती है। जिला निर्वाचन कार्यालय इन विभाग प्रमुखों का वेतन रोकने से लेकर अपराध दर्ज करने तक की कार्रवाई कर सकता है। वाहन देने में हो रहे विलंब को देखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से 50 अधिकारियों के वाहन सीधे सड़क से उठाकर जमा कर लिए गए।
5 दिन का अल्टीमेटम
वाहन देने में आनाकानी करने वाले विभाग प्रमुखों को पहले ही अपराध दर्ज करने संबंधी नोटिस दिए गए हैं। कुछ अधिकारी अभी भी वाहन देने में देरी कर रहे है। जिला प्रशासन की तरफ से आरटीओ अधिकारी व पुलिस कर्मचारी की वाहन टीम बनाई गई है, जो सीधे सड़क से संबंधित अधिकारी का सरकारी वाहन उठाकर ला रही है। 5 दिन में वाहन जमा करने का अल्टीमेटम संबंधित विभागों व कार्यालयों को दिया गया है। चुनाव के दौरान जीप, बस, ट्रक, एम्बुलेंस, दमकल वाहनों की जरूरत होती है। कुछ वाहन किराए से लिए जाते हैं और बाकी सरकारी कार्यालयों से लिए जाते हैं। 300 वाहन जमा हो चुके हैं। 150 कार्यालयों को विभाग प्रमुख के नाम से नोटिस जारी किए गए हैं। प्रक्रिया जारी रहेगी आैर विरोध करने पर सख्ती से निपटा जाएगा।