गोंडवाना यूनिवर्सिटी में मनाया नो वेहिकल-डे

उपक्रम गोंडवाना यूनिवर्सिटी में मनाया नो वेहिकल-डे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-18 11:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। स्थानीय गोंडवाना विश्वविद्यालय ने ग्रीन-कैम्पस आंदोलन के एक हिस्से के रूप में माह का पहिला शनिवार, तीसरा शनिवार और पांचवें शनिवार को विवि परिसर में वाहन विरहित दिवस आयोजित करने का निश्चित किया है। इसके अनुसार शनिवार को माह के तीसरे शनिवार को नो वेहिकल डे उपक्रम चलाया गया। कुलगुरू डा. प्रशांत बोकारे ने कहा कि महाविद्यालय में जाने के लिए सभी कर्मचारियों ने सार्वजनिक यातायात और साइकिल का उपयोग किया। पर्यावरण का संतुलन रखने में अच्छे क्षेत्र के रूप में हवा प्रदूषण कम होने में मदद करने के दृष्टि से तथा स्वास्थ्य के दृष्टि से नो वेहिकल डे होना चाहिए यह उद्देश्य है। हर माह का पहला शनिवार, तीसरा शनिवार व पांचवां शनिवार नो वेहिकल डे मनाने का निर्णय लिया है। इससे विवि के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने निवास स्थान से साइकिल अथवा पैदल विविव पहुंचकर नो वेहिकल डे का विवि में शुरू किया। यह उपक्रम उल्लेखनीय होने की बात उन्होंने कही। पेड़ लगाओ पेड़ बचाव एेसा वाक्य सुनने में आता है किंतु मौसम में फैले वायू प्रदूषण कम करने के लिए नो वेहिकल डे उपक्रम चलाया जा रहा है। पर्यावरण संतुलन रखने के लिए हवा प्रदूषण को कम करने के लिए व स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए नो वेहिकल डे उपक्रम चलाया जा रहा है, एेसी बात कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे ने कई। 
 

Tags: