जबरन कोई प्रकल्प तैयार करने की मानसिकता नहीं

बारसू रिफाइनरी प्रकल्प पर बोले सीएम जबरन कोई प्रकल्प तैयार करने की मानसिकता नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-28 04:47 GMT
जबरन कोई प्रकल्प तैयार करने की मानसिकता नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में बारसू रिफाइनरी प्रकल्प के विरोध के मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उद्योगमंत्री व संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि वे लोगों को विश्वास में लें। जबरन कोई प्रकल्प तैयार करने की मानसिकता राज्य सरकार की नहीं है। समृद्धि महामार्ग को लेकर आरंभ में विरोध हुआ था। बाद में लोगों ने सहयोग किया। बारसू में भी स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रकल्प तैयार होगा। 
गुरुवार को मुख्यमंत्री ने संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की। बारसू रिफाइनरी के बारे में उन्होंने बताया कि मृदा जांच के अलावा अन्य विविध प्रक्रिया बाकी है। स्थानीय लोगों की सहायता से प्रकल्प तैयार किया जाएगा। आघाड़ी सरकार गिराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयानों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे प्रतिदिन बोलते रहते हैं। उनके बारे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के साक्षात्कार के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के वक्तव्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके वक्तव्यों का अर्थ उन्हीं से पूछा जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा-कल ही मेरी पवार के साथ फोन पर चर्चा हुई है।
 

Tags:    

Similar News