सुनवारा में 8.22 करोड़ से बनेगा नया ब्रिज, भीमगढ़ पुल का 10.45 करोड़ से होगा निर्माण
सिवनी सुनवारा में 8.22 करोड़ से बनेगा नया ब्रिज, भीमगढ़ पुल का 10.45 करोड़ से होगा निर्माण
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सवा दो साल पहले अतिवृष्टि के दौरान भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोलकर छोड़े गए पानी के सैलाब से धराशाई हुए वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ व सुनवारा ब्रिज के स्थान पर जल्द नए पुलों का निर्माण प्रारंभ होगा। सुनवारा में 8 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से नए ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस पुल को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होने वाला है। वहीं भीमगढ़ में 10 करोड़ 45 लाख रूपए से नया ब्रिज बनाया जाएगा। इस ब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन व डीपीआर तैयार कर ली गई है। मप्र ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले इस ब्रिज का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए दिल्ली भिजवाया गया है। गौरतलब है कि 28-29 अगस्त 2020 को अतिवृष्टि के चलते लबालब भरे भीमगढ़ बांध के सभी दस गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था।
इससे जहां केवलारी में बाढ़ आ गई थी, वहीं बारिश का दौर थमने के बाद भीमगढ़ व सुनवारा ब्रिज धराशाई पाए गए थे। इनमें सुनवारा ब्रिज का तो उद्घाटन तक नहीं हुआ था। दोनों ब्रिज बहने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई थी। पुल बहने के मामले में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिवनी ईकाई-2 के तत्कालीन महाप्रबंधक जेपी मेहरा व सहायक प्रबंधक एसके अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। पुल की डीपीआर बनाने वाली ग्वालियर की कंसलटेंट कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था।
195 मीटर लंबा बनेगा सुनवारा पुल
प्रदेश सरकार के बजट से प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के सेतु निगम द्वारा सुनवारा में बनने वाले नए ब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन व डीपीआर तैयार कर ली गई है। बरबसपुर-सुनवारा-आमानाला मार्ग पर सुनवारा के पास उद्घाटन के पहले बहे ब्रिज की जगह बनने वाले इस नए पुल का टेंडर भी तैयार कर लिया गया है, जिसे स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया है। अनुविभागीय अधिकारी पवन पटवा से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि नया पुल 195 मीटर लंबा बनाया जाएगा। यह साढ़े 9 मीटर ऊंचा होगा। इसमें 12 पिलर व 13 स्पॉन रहेंगे। यहां अतिवृष्टि में धराशाई पुल साढ़े 10 मीटर ऊंचा व 150 मीटर लंबा था। नए पुल की डिजाइन व क्षमता ऐसी रहेगी, जिसमें पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में भी पुल को कोई नुकसान नहीं होगा, जबकि पुराने पुल में ऐसी क्षमता नहीं थी।
9 पिलर वाला होगा भीमगढ़ ब्रिज
मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भीमगढ़ में बनाए जाने वाले नए ब्रिज की लंबाई लगभग 160 मीटर रहेगी। यह ब्रिज 10 पिलर पर खड़ा रहेगा, जिसके 15-15 मीटर लंबे 10 स्पॉन होंगे। मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिवनी ईकाई के महाप्रबंधक केके अग्रवाल से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि भीमगढ़ के नए ब्रिज निर्माण की लागत लगभग 10 करोड़ 45 लाख आएगी। इस ब्रिज का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए दिल्ली भिजवाया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी कर निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।