हर्रई में लापरवाही, पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे परिजन, दूसरे दिन हुआ पीएम
मध्य प्रदेश हर्रई में लापरवाही, पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे परिजन, दूसरे दिन हुआ पीएम
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हर्रई के ग्राम बुढैनाचट्टी में गुरुवार को एक सडक़ हादसे में एक बालक की मौत हो गई थी। मृतक को पीएम के लिए हर्रई अस्पताल लाया गया। दोपहर लगभग चार बजे से मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे, लेकिन चिकित्सक के समय पर न आने से पीएम नहीं हो सका। मृतक के परिजनों को पूरी रात अस्पताल परिसर में गुजारनी पड़ी। शुक्रवार सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। इस बात से नाराज अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने बीएमओ की शिकायत कलेक्टर से की है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम छिंदा से 16 वर्षीय आकाश पिता भजनलाल उईके, 18 वर्षीय देवराज पिता दशरथ उईके और रामजी उईके एक बाइक से सुरलाखापा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बुढैनाचट्टी के समीप मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई थी। हादसे में बाइक सवार आकाश उईके की मौत हो गई थी। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए हर्रई अस्पताल लाया गया था। मृतक के परिजनों का कहना है कि दोपहर लगभग चार बजे वे अस्पताल पहुंच गए थे, लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं आए। गुरुवार रात वे परिसर में परेशान होते रहे। शुक्रवार सुबह पीएम किया गया।
विधायक ने बीएमओ को हटाने लिखा पत्र
अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने बीएमओ डॉ.विनित परस्ते को हटाने कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि बीएमओ द्वारा मरीजों से अभद्रता की जाती है। अक्सर पोस्टमार्टम में लेटलतीफी की वजह से मृतक के परिजनों को परेशान होना पड़ता है। हर्रई स्वास्थ्य केन्द्र से बीएमओ को हटाया जाए।
सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया का कहना है कि बीएमओ डॉ.विनित परस्ते को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जरिए पोस्टमार्टम में लेटलतीफी किन कारणों से हुई है इसका जवाब मांगा गया है।