20 लाख रुपए के इनामी नक्सल दम्पति ने किया समर्पण
जिला पुलिस की सफलता 20 लाख रुपए के इनामी नक्सल दम्पति ने किया समर्पण
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जनवरी से मई माह की कालावधि में नक्सलियों द्वारा आरंभ किए गए टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैम्पेन) दौरान जिला पुलिस विभाग को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हाल ही में जिला पुलिस के समक्ष 20 लाख रुपए केे इनामी नक्सली दम्पति ने समर्पण किया है। इन नक्सलियों में एटापल्ली तहसील के गडेरी निवासी 16 लाख इनामी दीपक ऊर्फ मुन्शी रामसु ईष्टाम (34) और उसकी पत्नी 4 लाख रुपए इनामी छत्तीसगढ़ राज्य के हिंदवाड़ा निवासी शामबत्ती नेवरू आलाम (25) का समावेश है। बुधवार को जिला आत्मसमर्पण समिति ने नक्सल दम्पति के समर्पण को मंजूरी प्रदान कर इस आशय की जानकारी स्थानीय पत्रकारों से साझा की है। इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने एक पत्र परिषद में बताया कि, दीपक ईष्टाम और शामबत्ती नक्सलियों के प्लाटून क्रमांक 21 दलम में कार्यरत थे। दीपक डीवीसी पद पर कार्यरत था। वहीं शामबत्ती प्लाटून सदस्य के रूप में कार्यरत थी।
दीपक पर विभिन्न पुलिस थानों में 3 हत्या, 8 मुठभेड़, 2 आगजनी के मामले दर्ज हंै। पहले वह अक्टूबर 2004 तक वह सीसीएम देवजी के सुरक्षा रक्षक के रूप में कार्यरत था। जुलाई 2011 में वह कसनसुर नक्सल दलम में सदस्य के रूप में शामिल हुआ। दलम में कार्य करते समय दीपक ने अनेक स्थानों पर एंबुश लगाए थे। उसके द्वारा लगाए गए एंबुश में छत्तीसगढ़ राज्य के कुदूरघाटी में 4, झाराघाटी 2 और कोंगेरा में 25 ऐसे कुल 31 पुलिस जवान शहीद हुए थे।
दीपक की पत्नी शामबत्ती पर 2 मुठभेड़ की घटना में शामिल होकर उसने वर्ष 2015 में जनमिलिशिया दलम में प्रवेश किया था। दीपक पर 16 तो शामबत्ती पर सरकार ने 4 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के समक्ष इस नक्सल दम्पति ने समर्पण करने से सरकार की ओर से कुल 10 लाख रुपए और सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाकर उनका पुनर्वसन किया जाएगा। पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक गोयल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे उपस्थित थे। नक्सल दम्पति के आत्मसमर्पण के लिए विशेष अभियान दल (सी-60) के सहायक पुलिस निरीक्षक बाबासाहब दुधाल ने अहम भूूमिका निभाई।