राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन संचालक ने किया खरगोन का दौरा!
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन संचालक ने किया खरगोन का दौरा!
डिजिटल डेस्क | खरगौन किसान कल्याण तथा कषि विकास भोपाल से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन योजना के संचालक डॉ. अशोक तिवारी शुक्रवार को खरगोन जिले में भ्रमण पर रहे । भ्रमण के दौरान संचालक द्वारा योजना के तहत प्रदाय सोयाबीन बीज प्रदर्शन किस्म जे.एस. 95-60 का ग्राम ठनगॉव विकासखण्ड महेश्वर के कृषक पांचीलाल शोभाराम के खेत का अवलोकन किया। कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान ने बताया कि संचालक डॉ. तिवारी ने कृषक से जानकारी लेने पर कृषक द्वारा बताया गया कि शासन की यह योजना बहुत लाभदायक है। योजना में मुझे 50 प्रतिशत अनुदान पर सोयाबीन बीज किस्म जे.एस. 95-60 मात्रा 75 किग्रा दिया गया। साथ ही डी.बी.टी के माध्यम से प्रदर्षन में उपयोग की जाने वाली सामग्री सल्फर, जिंक सल्फेट, पी.एस.बी. कल्चार, ट्रायकोडर्मा तथ पौध संरक्षण औषधी का भी लाभ प्राप्त होगा। इससे मुझें बहुत फायदा हुआ।
क्योंकि इसमें लागत बहुत कम लगती है तथा कम समय में उत्पादन अच्छा मिलता है। तथ इसके बाद में गेहूं फसल भी बो सकता हूं। मैंने अय किसानों को भी तिलहन का क्षेत्र बढ़ाने तथ शासन से योजना का लाभ लेकर सोयाबीन बीज बोने के लिएये प्रोत्साहीत किया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी एमएस ठाकुर द्वारा बताया गया कि उपसंचालक कृषि जिला खरगोन श्री एमएल चौहान द्वारा इस योजना के तहत लक्ष्यानुसार सोयाबीज बीज किस्म जे.एस. 95-60 प्राप्त हुआ। जिसका पात्र कृषकों को वितरण कर प्रदर्षन डाले गये। संचालक डॉ. तिवारी द्वारा सोयाबीन प्रदर्षन के अतिरिक्त अरहर, मक्का एवं कपास फसलों का भी अवलोकर किया गया तथा कृषकों को उचित मार्गदर्षन दिया गया। भ्रमण के दौरान विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रामलाल वर्मा, कृषि विकास अधिकारी जगदीषचंद्र बड़ोले तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश बाम्हणे, एम.एल यादव उपस्थित रहे।