राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा करने से पहले किसानों,नौजवानों से माफी मांगे: डॉ. मिश्रा
मध्य प्रदेश राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा करने से पहले किसानों,नौजवानों से माफी मांगे: डॉ. मिश्रा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत है,लेकिन उन्हें प्रदेश में प्रवेश करते ही सबसे पहले किसान,नौजवान से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस व राहुल गांधी लाख दावे करें कि भारत जोड़ो यात्रा गैर राजनीतिक है और सद्भावना के लिए निकाली जा रही हैं लेकिन पूरा देश जानता है कि यह यात्रा राजनैतिक है और सत्ता के लिए निकाली जा रही है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी कि यात्रा का प्रदेश में स्वागत है,लेकिन उन्हें प्रवेश करते ही सबसे पहले किसानों,नौजवानों से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए। कमलनाथ जी ने उनसे किसानों का कर्जा माफ करने,नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने , रोजगार व नौकरी देने का जो झूठ बुलवाया था , उसका माफी मांगकर ही प्रायश्चित किया जा सकता है।
जरूरत नहीं नए वचन पत्र की
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस को नया वचन पत्र बनाने की जरूरत नहीं है। पिछली बार के वचन पत्र में ही नई तारीख डाल कर जारी वह नया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी पिछले वचन पत्र में कांग्रेस ने लगभग एक हजार वचन दिए थे लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। इसलिए पुराना वचन पत्र ही चलेगा।