नपा अध्यक्ष ने लाडली बहना योजना के शिविरों का किया निरीक्षण
पन्ना नपा अध्यक्ष ने लाडली बहना योजना के शिविरों का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाता में प्रदान करने के लिए महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है। इस हेतु नगरपालिका, नगर परिषद व ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर दिनांक २५ मार्च से महिलाओं के आवेदन फार्म भरवाने की शुरूआत की गई। जिसमें पन्ना नगर पालिका क्षेत्र में भी शनिवार को विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर पूरी तैयारियों के साथ पंजीयन फार्म भरवाना शुरू किए गए। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा नगर के वार्डों में लगाए गए शिविरों का बारी-बारी से सघन निरीक्षण कर महिलाओं से पूंछा गया कि उन्हें आवेदन फार्म भरवाने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। श्रीमती पाण्डेय द्वारा स्वयं नगर के वार्ड क्रमांक ०३ इंद्रपुरी कालोनी के मंगल भवन में लगाए गए शिविर में पहुंचकर उपस्थित महिलाओं से कहा कि शासन की इस योजना का लाभ उठायें। वहीं नगर पालिका के सीएमओ शशिकपूर गढपाले ने कहा कि शिविर में अगर पंजीयन नहीं हो पाते हैं तो महिलायें परेशान न हो इसके लिए नगर पालिका कार्यालय में भी पंजीयन हेतु अलग से व्यवस्था की गई है। इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद नत्थू सेन, लेखापाल के.के. तिवारी, ओमप्रकाश खरे सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।