सफाई मित्रों के क्षमतावद्र्धन हेतु नपा ने आयोजित की कार्यशाला

पन्ना सफाई मित्रों के क्षमतावद्र्धन हेतु नपा ने आयोजित की कार्यशाला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 05:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क,पन्ना। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन व सीएमओ शशिकपूर गढपाले के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने वाले सफाई मित्रों की क्षमतावद्र्धन कार्यशाला के माध्यम से कार्य करने की आसान तरीके, सावधानियां, चुनौतियां एवं समाधान, शासन की योजनायें, हांथ से मैला न ढोना इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें रोचक वीडियो भी सफाई मित्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए गए। कार्यशाला में शहर को स्वच्छ करने हेतु दोनों समय रात्रि व दिन मतें कार्य करने हेतु जोर दिया गया। सफाई मित्रों को पीपीई किट का प्रयोग करने हेतु कहा गया। उन्हें बताया गया कि कार्य के दौरान स्वयं की सुरक्षा करना अंत्यंत आवश्यक है, इसीलिए पीपीई किट अंत्यंत उपयोगी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत सफाई मित्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशास्ति देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय पन्ना से आए डॉ. हिमांशु शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त तीनों कार्यक्रम नगर पालिका सभागार में आयोजित कराए गए। कार्यक्रम का आयोजन जीरो वेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इस दौरान अजीत सिंह धुर्वे उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, ओम प्रकाश खरे स्वास्थ्य अधिकारी, सुरेश नामदेव स्वच्छता निरीक्षक सहित नगर पालिका के सफाई मित्र उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News