वेटिंग लिस्ट में नाम, चार साल से नहीं मिला काम, चयनित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
मध्यप्रदेश वेटिंग लिस्ट में नाम, चार साल से नहीं मिला काम, चयनित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-08 13:07 GMT
डिजिटल डेस्क, भोपाल। 2018 में प्रदेश में की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थियों को अभी भी न्युक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रतीक्षारत सूची में रखा गया है। नियुक्ति पत्र जारी किए जाने में हो रही देरी को लेकर अभ्यार्थी लोक शिक्षण संचालनालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल विपिन बंसल ने बताया कि पिछले 6 महीने से वह मांग कर रहे हैं कि उनको नियुक्ति पत्र दिया जाए। विपिन का शासन पर आरोप कहा कि अन्तिम चयन सूची को गलत तरीके से जारी किया गया। विभाग पिछले कई माह से उनकी मांगो को टालता आ रहा है। चयनित शिक्षकों के मुताबिक अब विभाग उनसे बात तक करने को तैयार नही है।