नागपुर से रायपुर तक थर्ड लाइन पर रेलवे बनाएगी 540 मीटर की टनल
2024 तक काम होगा पूर्ण नागपुर से रायपुर तक थर्ड लाइन पर रेलवे बनाएगी 540 मीटर की टनल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत नागपुर से रायपुर तक बन रही थर्ड लाइन पर बोरतलाव से पनियाजोब के बीच 540 मीटर की टनल बनाई जा रही है। इसके साकार होने से यात्रियों की करीब आधा घंटा समय की बचत होगी। फिलहाल थर्ड लाइन का काम अंतिम चरण में है और वर्ष 2024 के जनवरी महीने तक टनल का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
गाड़ियों की बढ़ जाएगी रफ्तार : वर्तमान में नागपुर से रायपुर के लिए 2 लाइन है और तीसरी लाइन का काम पूरा होने को है। अभी तक रायपुर से राजनांदगांव, डोंगरगढ़, पनियाजोब तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो गया है। इधर कामठी, सालवा, भंडारा, तुमसर, काचेवानी तक काम हो गया है। गोंदिया व सालेकसा के बीच में भी काम शुरू है। बोरतलाव व पनियाजोब में पहाड़ी इलाका होने से यहां मार्ग बनने में कुछ बाधाएं हैं। पहले जो रेल मार्ग यहां बने हैं, उन्हें घुमावदार बनाया गया है, जिससे यहां से गाड़ियों को धीमी रफ्तार पर निकाला जाता है। करबी 67 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से टनल बनाई जाएगी। इसका निर्माण जनवरी 2024 तक किया पूरा होगा। टनल बनने से ट्रेनों की गति भी बढ़ कर 80 से 110 किमी की रफ्तार हो जाएगी।