बस स्टैंड पर कार ने 5 को कुचला, 3 की मौत

हादसा बस स्टैंड पर कार ने 5 को कुचला, 3 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 04:39 GMT
बस स्टैंड पर कार ने 5 को कुचला, 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-अमरावती राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोंढाली पुलिस स्टेशन की हद में सातनवरी गांव के बस स्टैंड के समीप डिवाइडर पर बैठ कर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच, अमरावती से नागपुर आ रही कार (क्रमांक एमएच-27, बीई- 4614) ने वहां बैठे लोगों में से पांच यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 3 मासूम सहित 4 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर घायल है।

कार सवार सकुशल
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे से बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई तथा सातनवरी के सर्विस रोड पर बैठे यात्रियों पर जा गिरी। हादसे के बाद कार पलट गई, लेकिन एयर बैग खुलने से  तीनों कार सवार सकुशल बच गए। हादसा रविवार 3 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.15 बजे के दौरान हुआ।

पुलिस को सूचना दी गई : हादसे में गौतम (बंडू) जागो  सालवणकर (55) सातनवरी, शौर्य सुबोध डोंगरे (9), शिराली सुबोध डोंगरे(6) दोनों इसापुर, तहसील मौदा, चिनू विनोद सोनबरसे (13), सातनवरी निवासी की मौत हो गई। वहीं ललिता बाबूलाल सोनबरसे (50), सातनवरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने कोंढाली पुलिस स्टेशन, वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान की एंबुलेंस तथा 108 एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते ही थानेदार चंद्रकात काले, सहायक निरीक्षक अजित कदम, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनावले, पुलिस दल के साथ  पहुंचे। वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान की  एंबुलेंस के चालक प्रफुल्ल ताथोडे व 108 के चालक योगेश मानकर, रोहित निघोट तथा ग्रामवासियों के सहयोग से गंभीर घायलों को नागपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गौतम सालवणकर, शौर्य सुबोध डोंगरे, शिराली सुबोध डोंगरे व चिनू विनोद सोनबरसे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल ललिता बाबूलाल सोनबरसे का उपचार जारी है।

राजमार्ग के गड्ढों ने ली जान : घटनास्थल पर उपस्थित सातनवरी के सरपंच विजय चौधरी, पूर्व सरपंच ताराचंद मारोतराव चालखोर, संजय भोगे, अनिल काडबांड़े, रोशन रेवतकर, साहेबराव गोतमारे आदि ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में गड्‌ढों से बचने  के प्रयास मेंं आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। इस विषय ग्राम पंचायत सातनवरी की ओर से गड्ढे भरने व राजमार्ग की मरम्मत की शिकायत का पत्राचार किया गया। फिर भी अब तक कोई उपाय योजना नहीं हुई और रविवार को चार लोगों की जान चली गई।

अधिकारियों ने लिया जायजा : जानकारी मिलते ही नागपुर जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल माखणीकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव तथा कोढाली पुलिस स्टेशन के दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।

कार चालक पर मामला दर्ज : कार सवार आशुतोष चंद्रप्रकाश त्रिपाठी (27), ऐश्वर्या विनायकराव सारवे (27), श्रद्धा महेश सोनी (27) सभी अमरावती निवासी की कार का एयर बैग खुल जाने से जान बच गई। कार चालक अमरावती निवासी आशुतोष त्रिपाठी पर मामला दर्ज किया गया है।

सेवा मार्ग पर ही रोकी जाए बस :  नागपुर से कोंढाली, कोंढाली से नागपुर से आने-जाने वाली बसों को बाजारगांव, सातनवरी ग्राम से चढ़ने व उतरने वाले यात्रियों को आवागमन के समय मुख्य राजमार्ग पर ही उतार दिया जाता हैं। इससे हादसे का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन तथा राज परिवहन प्रशासन से सर्विस रोड पर ही बस रोके जाने की मांग की हैं, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके।

 

Tags:    

Similar News