सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया!

सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-14 08:47 GMT
सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह एवं कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के साथ 13 अप्रैल मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड उपचार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके द्वारा सर्वप्रथम कोविड आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया एवं चिकित्सको से जानकारी ली । सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि चिकित्सा अधिकारियों, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है शासन से अनुमति मिल गयी है जल्द ही कोविड आईसीयू शुरू हो जाएगा। इसके बाद सांसद द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया गया एवं टीकाकरण की उपलब्धि की जानकारी ली, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय द्वारा कोविड टीकाकरण कार्य की जानकारी दी तथा वैक्सीन की उपलब्धता बताई।

सांसद श्री सिंह द्वारा सिविल सर्जन एवं उपस्थित अधिकारियों से निजी चिकित्सकों को अनुबंधित करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई, जिससे शासकीय अस्पतालों में आने वाले कोरोना मरीजों को तेजी से इलाज मुहैया हो सके। सांसद श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन सभी जिलों में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है एवं हर सम्भव बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सांसद श्री सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है, कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने के लिए शासन प्रशासन के साथ समाज के सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है की सहयोग करें।

आमजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले, मास्क का उपयोग करें, सुरक्षित दूरी का पालन करें। सांसद श्री सिंह ने कहा कि होशंगाबाद जिले में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। सांसद श्री सिंह द्वारा जिला अस्पताल की कोरोना संबंधी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया । इस दौरान,श्री अखिलेश खण्डेलवाल , एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया, सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहेलवार, सीएमओ नगरपालिका होशंगाबाद, सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News