कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मप्र सतर्क

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मप्र सतर्क

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-06 11:00 GMT
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मप्र सतर्क

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना महामारी के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार सतर्क है और पड़ेासी राज्यों से सटे जिलों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है। प्रदेश की सीमा से सटे राज्यों में ओमिक्रॉन के केस मिलने के बाद बॉर्डर के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में जनता को सजग करने के लिए और व्यवस्थाओं को देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं निकले थे।

राज्य में हमारी कोशिश यह है कि कोरोना की तीसरी लहर को आने ही न दें। इसके लिए जो आवश्यकताओं की जरुरत है उनकी पूर्ति कर ली गई है। जिन संसाधनों की आवश्यकता है उनकी उपलब्धता कर ली गई है। इसके अलावा जिन संसाधनों की जरुरत होगी उनकी पूर्ति कर ली जाएगी। राज्य में जरुरत से ज्यादा ऑक्सीजन की उपलब्धता है। इसके अलावा आईसीयू, वैंटिलेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि पर्याप्त हैं। उन्होंने राज्य के कोरोना के मरीजों का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए केस मिले हैं। जिनमें इंदौर से 6 केस, भोपाल से 8 और शेष अन्य जिलों से हैं। कोरोना वायरस की संक्रमण दर 0.3 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 138 है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News