सोमवार को 3200 से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका!
सोमवार को 3200 से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-18 08:41 GMT
डिजिटल डेस्क | खण्डवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 17 मई सोमवार को 18 से 44 वर्ष व 45 से अधिक आयु वर्ग के 3200 से अधिक नागरिकों ने वैक्सिनेशन करवाया। डॉ. चौहान ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के समस्त नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर आवंटित तिथि एवं समय पर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है।
45 वर्ष से अधिक आयु के नागरीक टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है इसके लिए नागरिक अपना आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है।