जिले में मूंग की खरीदी होगी 6 केंद्रों पर पंजीयन केन्द्र स्थापित!
जिले में मूंग की खरीदी होगी 6 केंद्रों पर पंजीयन केन्द्र स्थापित!
डिजिटल डेस्क | सागर जिले में मूंग की खरीदी 6 केंद्रों पर होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सागर जिले मे सागर, देवरी, रहली, केसली, राहतगढ़, खुरई तहसील अंतर्गत मूंग खरीदी की जायेगी। उन्होंने बताया कि केसली तहसील अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पटना सरिया पानी एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित नयानगर को, तहसील देवरी अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेलढना को, तहसील खुरई अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खजरा हरचंद को, तहसील राहतगढ़ अंतर्गत विपणन एवं प्रक्रिया समिति राहतगड़ को एवं सागर तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित ढाना को मूंग खरीदी हेतु पंजीयन केंद्र बनाया गया हैं।
उक्त समितियां मूंग के किसान पंजीयन का कार्य खाद्य विभाग के उपार्जन पोर्टल पर विभाग के पूर्व में जारी उपार्जन से संबंधित आदेश अनुसार कार्य करेंगे। सर्व संबंधित विभाग शासन के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।