अजयगढ में मोबाइल कोर्ट का आयोजन 16 अप्रैल को
पन्ना अजयगढ में मोबाइल कोर्ट का आयोजन 16 अप्रैल को
डिजिटल डेस्क,पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रविवार 16 अप्रैल को जनपद पंचायत अजयगढ कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। विभाग के उप संचालक अशोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि न्यायालय आयुक्त नि:शक्तजन भोपाल के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले चलित न्यायालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इस मौके पर दिव्यांग व्यक्तियों की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण तथा शासकीय रोजगार व नौकरियों में आरक्षण से संबंधित शिकायतों की सुनवाई भी होगी। साथ ही दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत शासकीय आदेश, अन्य सरकारी निर्देशों इत्यादि के तहत प्रदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं से संबंधित शिकायत, दिव्यांगता के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव संबंधी शिकायत सहित दिव्यांगों के अधिकार के हनन संबंधी अन्य शिकायतों पर भी सुनवाई की जाएगी। संबंधित कार्यालय प्रमुखों को चलित न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित कर दिव्यांगजनों के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी तथा विशेष भर्ती अभियान की स्थिति व दिव्यांगतावार आरक्षण के पालन संबंधी कार्यवाही व वस्तुस्थिति की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।