विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर छात्रों की रैली को विधायक श्री परिहार ने दिखाई हरी झंडी!

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर छात्रों की रैली को विधायक श्री परिहार ने दिखाई हरी झंडी!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 10:08 GMT

डिजिटल डेस्क | नीमच स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को रेडक्रॉस सोसायटी भवन में सेमिनार आयोजित किया गया। जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति वधवा ने बताया कि मनोरोग से बचाव व नियंत्रण के लिए उचित आहार, दैनिक दिनचर्या में बदलाव, संवाद और अकेलेपन से दूर रहकर स्वस्थ रह सकते है। हमे तनाव से मुक्त रहना होगा। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने सभी नर्सिंग छात्रों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा, कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों तरह से स्वस्थ रहने पर ही हम स्वस्थ जीवन जी सकते है।

मानसिक रूप से तनाव मुक्त रहना,योग करने, आसपास के सकारात्मक वातावरण से मनोरोग से बचा जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पोस्टर, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन पर संजीवनी कॉलेज, आरबीएस कॉलेज के छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गये। विधायक श्री परिहार ने छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर श्री पवन पाटीदार, डॉ.एस.एस.बघेल, डॉ.विजय भारती, डॉ.संगीता भारती, संजीवनी, आरबीएस, ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज के छात्र एवं चिकित्सा स्टाफ उपस्थित था।

Tags:    

Similar News