विधायक कप क्रिकेट नाईट टूर्नामेण्ट २३ अप्रैल से
पन्ना विधायक कप क्रिकेट नाईट टूर्नामेण्ट २३ अप्रैल से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान में दिनांक 23 अप्रैल से विधायक कप क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट प्रारंभ हो रहा है। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों की 12 चैंपियन टीमें भाग लेंगीं। इस टूर्नामेंट में पन्ना विधानसभा से नगर पालिका पन्ना के वार्ड क्रमांक 1 से 3, वार्ड क्रमांक 12 से 14, झरकुआ, मनौर, अजयगढ़ नगर परिषद की वार्ड क्रमांक 1 से 5, भापतपुर, धरमपुर, देवगांव, सिद्धपुर, खोरा, बृजपुर और रक्सेहा की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग से शिव कुमार मिश्रा, रामेश्वर लूनिया, राजकुमार रिछारिया, मितेश तैलंग, रंजीत सिंह, अमित परमार, सत्यनारायण बुंदेला, धन प्रसाद शर्मा, पहलवान सिंह एवं लॉरेंस की ड्यूटी लगाई गई है। टूर्नामेंट में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, ओएसडी मेघेंद्र बंदोपाध्याय, प्रताप सिंह, प्रभाष खरे और स्वप्निल खरे द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 4 मई को खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नमन ओझा विशेष रुप से उपस्थित होकर खिलाडियों को प्रोत्साहित करेंगे।