नाबालिग को दो बार अगवा कर किया रेप, चार माह बाद रायसेन से पकड़ा गया 10 हजार का इनामी
सतना नाबालिग को दो बार अगवा कर किया रेप, चार माह बाद रायसेन से पकड़ा गया 10 हजार का इनामी
डिजिटल डेस्क, सतना। एक लड़की को डेढ़ माह के अंदर दो बार अगवा कर रेप करने के इनामी आरोपी को कोलगवां पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग बीते 30 अगस्त 2022 को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, तब पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई और चार दिन बाद उसे खोज निकाला गया। तब पीडि़ता ने आरोपी शिवांशु पुत्र गिरधारीलाल बारी 20 वर्ष, निवासी हिलौंधा, थाना नागौद, हाल नईबस्ती, के द्वारा शादी का झांसा देकर घर से भगा ले जाने और रेप करने का खुलासा किया, जिस पर धारा 363 के मामले में 366, 376 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 का इजाफा किया गया, मगर आरोपी पकड़ में नहीं आया।
घर वापसी के पांचवें दिन फिर किया अगवा
घर वापसी के पांचवें दिन फिर से नाबालिग गायब हो गई, जिस पर परिजनों ने शिवांशु पर अपहरण करने का संदेह जताते हुए थाने में शिकायत की, तो धारा 363 का नया प्रकरण कायम कर खोज शुरू की गई। इस दफा डेढ़ माह की कोशिशों के बाद 20 अक्टूबर को लड़की को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसने शिवांशु पर अगवा कर हवश का शिकार बनाने की बात कही। उसके बयान पर दूसरे प्रकरण में भी धारा 366, 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 बढ़ाई गई। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। लगभग चार माह तक आरोपी शिवांशु बारी की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, मगर वह पकड़ में नहीं आ रहा था। अंतत: 13 फरवरी को साइबर सेल और मुखबिरों की सूचना पर रायसेन जिले से आरोपी को पकड़कर सतना लाया गया, जहां उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इस टीम ने पकड़ा
इनामी आरोपी की धर-पकड़ में एसआई पवन राज, केएन मिश्रा, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और प्रधान आरक्षक वीपेन्द्र मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।