"आई एम सॉरी मॉम' लिखकर नाबालिग छात्रा ने लगा ली फांसी
भंडारा "आई एम सॉरी मॉम' लिखकर नाबालिग छात्रा ने लगा ली फांसी
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा)। कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा ने फोन पर मां को "आई एम सॉरी मॉम' लिखकर आत्महत्या कर ली। घटना तुमसर तहसील के हसारा टोली में सामने आयी। मृतक मुख्यता नागपुर जिले के कामठी की निवासी होकर वह हसारा ग्राम में परिजनों के घर पर रहती थी। इसे लेकर तुमसर पुलिस ने मर्ग दाखिल कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम तनिष्का उर्फ निधि जितेंद्र पाटील (17) बताया जा रहा है। तनिष्का बचपन से अपनी नानी व मौसी के पास रहती थी। वह तुमसर के माताेश्री विद्या मंदिर में कक्षा बारहवी में अध्ययनरत थी। सोमवार को उसकी प्रैक्टिकल परीक्षा थी। लेकिन सोमवार की सुबह जब मौसी व दादी उठी तो तनिष्का के कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने काफी आवाज देने पर भी तनिष्का द्वारा कोई प्रतिसाद नहीं मिला। जिससे उन्होंने पड़ोसियों से कहकर दरवाजा तोड़ दिया। तब तनिष्का मृतावस्था में पंखे पर फांसी के फंदे से लटकी मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि रात में ही तनिष्का ने अपनी मां से फोन पर बात की थी। उसके पहले उसने 4 जनवरी को अपनी मां को वाट्स एप पर "आई एम सॉरी मॉम' यह मैसेज भेजा था। वह किसी तनाव से जूझ रही थी। इसे लेकर तुमसर पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है। मामले की जांच पुलिस हवालदार पीएसआई खंडाईत कर रहे हैं।