मंत्री श्री सखलेचा एवं मंत्री श्री डंग ने ली उद्योगों के संबंध में बैठक सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश!
मंत्री श्री सखलेचा एवं मंत्री श्री डंग ने ली उद्योगों के संबंध में बैठक सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश!
डिजिटल डेस्क | मन्दसौर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सर्किट हाउस मंदसौर में जिले में उद्योग की संभावनाओं पर विशेष चर्चा की गईl बैठक के दौरान सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विकासखंड अनुसार कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, डिहाईड्रेशन, वेजिटेबल, टेक्सटाइल,मील आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वर्मा, जिलाधिकारी एवं सभी एसडीएम उपस्थित थे।