माँ कलेही मंदिर के शिखर मे लगेंगे अष्टधातु के कलश, खनिज एवं श्रम मंत्री ने सपरिवार पहुंचकर लिया आर्शीवाद

पवई माँ कलेही मंदिर के शिखर मे लगेंगे अष्टधातु के कलश, खनिज एवं श्रम मंत्री ने सपरिवार पहुंचकर लिया आर्शीवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 05:58 GMT
माँ कलेही मंदिर के शिखर मे लगेंगे अष्टधातु के कलश, खनिज एवं श्रम मंत्री ने सपरिवार पहुंचकर लिया आर्शीवाद

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले के पवई में पतने नदी के किनारे विराजमान जगत जननी मां कलेही मंदिर में चैत्र नवरात्रि एवं शारदेय नवरात्रि में काफी संख्या में क्षेत्र ही नहीं जिले एवं अन्य जिलों के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर परिसर में नौ दिन लगातार धार्मिक आयोजन कन्या भोज, भण्डारे होते हैं। बुधवार को अष्टमीं तिथि पर मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम मंत्री ब्रजेंद प्रताप सिंह सपरिवार मां कलेही माता मंदिर पहुंचे एवं माता के चरणों में माथा टेकते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए माता से आशीर्वाद लिया। मंदिर पुजारी हरिकेश बढौलिया द्वारा मंदिर के शिखर मे लगे कलश के सम्बन्ध में मंत्री श्री  सिंह से चर्चा की। जिसके लिए मंत्री श्री सिंह द्वारा अष्ठधातु से निर्मित नवीन कलश स्थापित करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मंदिर शिखर में लगे पीतल के कलश मंत्री श्री सिंह के द्वारा ही समर्पित किये गये थे। इस अवसर पर तहसीलदार ज्योति राजपूत, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी डी.के. सिंह, बीआरसीसी अरविन्द सिंह, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह, अजीत बढौलिया, संदीप खरे, रामभुवन बागरी, पंकज बेहरे, अनिल सक्सेना, मनोज जायसवाल, चंद्रभूषण गौतम, मन्कु श्रीवास्तव, अभिषेक नामदेव आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News