खनिज साधन मंत्री ने अजयगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
पन्ना खनिज साधन मंत्री ने अजयगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ने रविवार को अजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणजनों और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया और सभी से विकास कार्यां में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सभी बहुप्रतीक्षित और जनहितैषी मांग को पूरा किया जाएगा। नागरिकों को सड़क, बिजली और पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विकास कार्यां के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। 56 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली बरियारपुर से नरैनी की 47 किलोमीटर के सड़क मार्ग के निर्माण में आने वाली समस्याओं को दूर कर लिया गया है और इसका शीघ्र भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों को आवास प्लस सर्वे के जरिए चिन्हित कर आवास योजना का लाभ दिलांएगे। इसी तरह स्वामित्व योजना के माध्यम से लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। आवास के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने पर निजी जमीन क्रय कर पात्र हितग्राहियों का आवास बनवाया जाएगा। उन्होंने उपस्थितजनों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए दोनों टीके समय पर लगवाने की अपील की और कहा कि टीकाकरण के लिए परिवारजनों और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
इन कार्यो की दी सौगात
खनिज मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत बहादुरगंज में 14 लाख 90 हजार रू. लागत की दो सड़क निर्माण और ग्राम पंचायत मझगांय में माताजी के मंदिर के पास धर्मशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत देवरा भापतपुर में 8 लाख रू. लागत की सीसी रोड तथा प्राथमिक शाला महुआटोला की 4 लाख 25 हजार रू. लागत की बाउण्डीवाल का लोकार्पण किया। यहां महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन और ग्रामीणों को खसरे की नकल भी वितरित की गई। मंत्री द्वारा वन व्यवस्थापन के तहत पट्टा तामील कराने का भरोसा भी दिया गया। मंत्री ने सब्दुआ और बनहरी कला ग्राम पंचायत में भी कार्यां का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर जपं अध्यक्ष सुरेश यादव सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।