देवास जिले में ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ कार्यक्रम में औषधीय पौधो का हुआ वितरण!

’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ देवास जिले में ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ कार्यक्रम में औषधीय पौधो का हुआ वितरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-04 10:58 GMT
देवास जिले में ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ कार्यक्रम में औषधीय पौधो का हुआ वितरण!

डिजिटल डेस्क | देवास पूरे देश में आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ मनाया जा रहा है। जिले में आयुष विभाग द्वारा अमृत महोत्‍सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत ने आम नागरिक को पौधो का वितरण किया। कार्यक्रम में वितरण के लिए पौधे उद्यानिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये।

मुख्‍य अतिथि श्री राजपूत ने पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्‍सव पर देश को आजादी मिलने के बारे में बताया। जिला आयुष अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम ने औषधीय पौधो के रोपण उनके संरक्षण, उपयोगिता एवं महत्व को समझाया।

डॉ आलोक जैन ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. सुभाष भार्गव, डॉ. भूपेन्द्र गोलावटिया, डॉ. केवलराम कुशवाह, डॉ. प्रीतिबाला पाटीदार, श्री सुरेश शर्मा, श्री लीलाधर पवार, श्री विनोद मालवीय, डॉ. प्रमोद जैन, आयुष विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News