मायावती ने विधायकों के फोन टैपिंग को लेकर गहलोत पर साधा निशाना, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग
मायावती ने विधायकों के फोन टैपिंग को लेकर गहलोत पर साधा निशाना, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग
Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-19 04:47 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने विधायकों के फोन टैपिंग को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए ट्वीट किए।
बसपा प्रमुख ने कहा, गहलोत ने दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन किया। दूसरी बार दगाबाजी कर बसपा विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टैप कराकर गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है।
मायावती ने कहा कि इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठापटक व सरकार की अस्थिरता के हालात का राज्य के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो।