प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों पर मनपा ने लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना

कार्रवाई प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों पर मनपा ने लगाया 5 हजार रुपए का जुर्माना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 09:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुर महानगर पालिका की टीम ने श्रीकृष्ण टाकीज के पास स्थित  एक दुकान से 5 किलो से अधिक प्लास्टिक कैरीबैग जब्त कर दुकानदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना   वसूल किया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण, आयात, परिवहन, बिक्री और उपयोग पर 1 जुलाई 2022 से संपूर्ण बंदी लगा दी है। इसके बावजूद उपयोग किए जाने पर पहली बार 5 हजार, दूसरी बार 10 हजार और तीसरी बार 25 हजार रुपए जुर्माना और 3 महीने कारावास की सजा का प्रावधान है। प्लास्टिक बंदी अमलीकरण के लिए मनपा की ओर से एनडीएस टीम तैयार की गई है। यह टीम शहर भर के हाकर, हाथठेला धारक, फेरीवाले और सभी व्यवसायी, वितरक, हार फूल विक्रेता, खर्रा बिक्री केंद्र के प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। प्लास्टिक की जानकारी देने वाले को भी 5000 पुरस्कार दिया जा रहा है और उसका नाम गुप्त रखते हंै। मंगलवार को सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई आयुक्त के मार्गदर्शन में उपायुक्त अशोक गराटे की देखरेख में स्वच्छता निरीक्षक भूपेश गोठे, प्रभाग चपरासी तथा मनपा कामगार व टीम ने की है

Tags:    

Similar News